Bad Effects of Watching TV - Sachi Shiksha

Bad Effects of Watching TV: नई जेनरेशन को टीवी के बिना जिंदगी अधूरी लगती है। अब हर घर में हर कमरे में टीवी उपलब्ध हैं। कई बच्चे तो टीवी देखे बिना खाना ही नहीं खाते। बच्चों और बुजुर्गों के लिए टीवी के आगे घंटों बिताना अब आम बात है। हमें यह सोचना जरूरी है कि हमारे इस शौक का सेहत पर कितना नकरात्मक प्रभाव पड़ रहा है। TV Dekhne Ke Nuksan

बढ़ रही है घर-परिवार में दूरी

हम टीवी में इतने मस्त रहते हैं कि हमें अपने आस-पास वालों की होश नहीं होती। हम अपने घर-परिवार और दोस्तों के लिए समय ही नहीं निकाल पाते। कुछ लोग तो टीवी के कैरेक्टर्स से ही अपनी जिंदगी जोड़ लेते हैं, इससे घर-परिवार और दोस्तोें से टकराव और दूरी बढ़ती जाती है।

आक्रामक व्यवहार के शिकार

विशेषकर बच्चे कुछ ऐसे शो और फिल्में देखते हैं जिनसे वे मार-पीट, लड़ना या पलट कर अपने से बड़ों को जवाब देना सीख जाते हैं। ऐसे में बच्चा आक्रामक होता चला जाता है और उनमें व्यवहारगत परेशानियां विकसित होने लगती हैं। माता-पिता को बच्चों के साथ में बैठकर टीवी देखना चाहिए, नहीं तो उनकी अनुपस्थिति में उन्हें पता होना चाहिए कि उनका बच्चा क्या देखता है। अगर जरूरत पड़े तो टीवी पर चाइल्ड लॉक का प्रयोग कर सकते हैं।

बढ़ता है आंखों पर तनाव

लगातार टीवी देखने से आपकी आंखों में तनाव बढ़ता है। विशेषकर अंधेरे कमरे में टीवी से आंखों पर ज्यादा दबाव पड़ता है। लंबे समय तक ऐसा करने से आंखें खराब हो जाती हैं और बच्चे कम से कम उम्र में ही चश्मा लगाने लगते हैं।

नींद न पूरी होना

टीवी से निकलने वाली रोशनी हमारी प्राकृतिक बॉडी-क्लाक को बाधित करती है। टीवी से निकलने वाली किरणों से मेलाबोनिन नाम के ब्रेन हार्मोन का स्त्राव भी कम हो जाता है। ऐसे में हमें हर वक्त थकान महसूस होती है और एकाग्रता में भी कमी आती है।

दिल की बीमारी का खतरा

Bad Effects of Watching TV for a Long Time: बहुत ज्यादा टीवी देखने से शारीरिक सक्रियता कम हो जाती है जिससे कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में दिल से जुड़ी बीमारियों के साथ ही कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। हमें एक ही जगह बैठा नहीं रहना चाहिए।

मोटापे का खतरा

आमतौर पर यह देखा गया है कि टीवी देखते समय हमें अपने खान-पान पर काबू नहीं रहता। फिर भूख लगने पर ऐसी चीजें खाते हैं जो हमारी सेहत के लिए अच्छी नहीं होती। परिणामस्वरूप हम मोटापे जैसी बीमरियों को आमंत्रण दे बैठते हैं। साथ में यह भी नहीं जान पाते कि हमने कितना खा लिया है। बस मजे के साथ खाते जाते हैं जब तक चीज खत्म न हो जाए।

बढ़ता है डायबिटिज का खतरा

रिसर्च के मुताबिक दिन में दो घंटे से ज्यादा टीवी देखने से डायबिटिज होने का खतरा 14 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। टीवी देखते समय हम अपने खान-पान पर ध्यान नहीं रख पाते। जिसके कारण हम आलसी बन जाते हैं और अपनी सक्रिय जीवनशैली को भूलकर, बस टीवी देखते रहते हैं और असक्रिय जीवनशैली हमें डायबिटिज जैसे रोग दे देती है और उम्र्र-भर हम उन बीमारियों की गिरफ्त से निकल नहीं पाते।

एकाग्रता की कमी

ज्यादा टीवी देखने का असर बच्चों के मानसिक विकास पर पड़ सकता है। टीवी की आवाज के साथ चित्रों में लगातार बदलाव का असर बच्चों के न्यूरोलॉजिकल सिस्टम पर पड़ सकता है। इससे बच्चों को ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होती है।
– शिवांगी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!