इंटरव्यू के लिए जरूरी टिप्स

इंटरव्यू के लिए जरूरी टिप्स

मुबारक हो, इंटरव्यू के लिए बुलावा आया है।

यूं तो आप पूरी तैयारी करेंगे ही, पर हमारी कुछ बातों पर भी ध्यान दीजिए और स्वयं को थोड़ा और संवार लीजिए, जिससे आपकी सफलता सुनिश्चित हो जाये!

लीजिए पेश हैं इंटरव्यू के वे पचास टिप्स जिनको अपनाकर आप जीवन की सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।

  • कॉल-लेटर (बुलावा पत्र) पाते ही तारीख व समय स्मरण कर लें। अच्छा होगा कि घर में टंगे कैलेण्डर पर उस तारीख को चिन्हित कर लें।
  • इंटरव्यू की तैयारी के लिए मित्रों व परिवारजनों का सहयोग व उनके अनुभवों का लाभ लिया जा सकता है।
  • अपने कमजोर बिन्दुओं को जानें व उन्हें मजबूत करने की कोशिश करें।
  • आप से पहले जो भी इंटरव्यू देने गये हों और सफल हो गये हों, उनसे सम्पर्क कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करें।
  • समाचार व पत्रिकाओं को पढ़ें व विभिन्न प्रकार के समाचार बुलेटिनों को सुन कर समसामसिक घटनाओं को नोट करती जाएं।
  • अपनी रूचियों, पढ़ाई से संबंधित विषयों, सामाजिक विषयों व जिस जगह आप रहती हैं, वहां की स्थितियों, दर्शनीय व ऐतिहासिक स्थलों के विषयों की जानकारी हासिल कर लें। जिस पाठ्यक्र म या पद हेतु इन्टरव्यू के लिए जा रहे हैं, उसकी भी जानकारी हासिल करें।
  • निश्चित स्थान (वेन्यू) की यदि जानकारी नहीं है तो पहले ही एक बार उस स्थल को जाकर देख लेना चाहिए।
  • कपड़ों का चयन अपनी सुविधानुसार करें। कपड़े न अधिक ढीले हों और न ही अधिक चुस्त व फैशनेबल ही हों।
  • नए कपड़ों को पहनकर इन्टरव्यू देने के लिए नहीं जाएं। वस्त्र स्वच्छ व इस्त्री किए होने चाहिए।
  • कपड़ों के रंग का चयन मौसम के अनुकूल करें।
  • तेज परफ्यूम (सुगन्धित इत्र) का प्रयोग न करें। बालों व नाखूनों पर भी ध्यान दें।
  • जूते अच्छी तरह पॉलिश किये होने चाहिएं। नए जूतों का उपयोग बिलकुल न करें।
  • निश्चित दिन पहने जाने वाले डेऊस काफी पहले से ही तैयार कर लें। संभव हो तो दो डेÑस तैयार रखें।
  • अगर अपने वाहन से जाना हो, तो कम से कम तीन दिन पहले उसे तैयार करके रख लें ताकि ऐन वक्त पर धोखा न दे जाये।
  • बुलावा पत्र, ओरिजिनल सर्टिफिकेट व उनकी सत्यापित प्रतियां (न मांगी गयी हों तो भी) फोटो, पैन, परिचय पत्र (अगर कोई हो तो) भी अपने साथ रख लें।
  • मौसम के अनुकूल सौम्य-सा मेकअप किया जा सकता है।
  • खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें, खासकर गर्मी के मौसम में ताकि पेट खराब न हो या अन्य स्वास्थ्यपरक परेशानियां न हों।
  • बारिश में कपड़े खराब न हों, ऐसी व्यवस्था अवश्य रखें।
  • साथ में एक रूमाल या नेपकिन अवश्य रखें।
  • समय की जानकारी के लिए हाथ में घड़ी अवश्य बांध लें।
  • निर्धारित समय से आधा घंटा पहले ही पहुंचने का प्रयत्न करें।
  • स्थान पर पहुंचते ही काउंटर पर पूछताछ करें व औपचारिकताओं को पूरा कर अपनी क्र म संख्या व निर्देश ले लें। सुनिश्चित स्थान पर बैठकर प्रतीक्षा करें।
  • साथियों से बात करें परन्तु किसी से उलझें नहीं। न स्वयं हतोत्साहित हों और न ही दूसरों को हतोत्साहित करें।
  • साथ में कोई पत्र-पत्रिका अवश्य ले जायें ताकि खाली समय का उपयोग कर सकें।
  • पान, पान मसाला, सिगरेट इत्यादि न लें, (विशेष तौर पर पुरुष वर्ग) स्वयं पर काबू रखें। कक्ष में जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके मुंह से किसी प्रकार की कोई गंध न आ रही हो।
  • अधिक इंतजार भी करना पड़े तो उत्तेजित न हों। हो सकता है, आपकी सहनशीलता की जांच की जा रही हो।
  • इन्टरव्यू कक्ष में प्रवेश से पूर्व औपचारिकतावश हल्की दस्तक दें, फिर प्रवेश करें। संभव हो तो अनुमति लेकर प्रवेश करें।
  • एक सहज मुस्कान के साथ बोर्ड के सदस्यों को नमस्कार करें। यदि कोई महिला सदस्य हो तो उसे पहले अभिवादन करें।
  • अंदर प्रवेश करने के बाद दरवाजा बिना आवाज बंद कर दें।
  • कोई अनावश्यक उपक्र म न करके सुनने को सजग रहें, किंतु बोलने की शुरूआत न करें।
  • प्रश्न को ध्यानपूर्वक सुनें व समझें और बाद में ही उत्तर दें।,बीच में न बोलें।
  • उत्तर में अनावश्यक बातों का उल्लेख न करें। उत्तर अधिक लम्बा व छोटा न हो।
  • अपना स्वर सुनने लायक ही ऊंचा रखें व मिश्रित भाषा का प्रयोग न करें।
  • हाथ-पांवों को अनावश्यक रूप से न हिलायें।
  • बोर्ड के सदस्यों को ‘सर‘ व ‘मैडम‘ कहकर ही सम्बोधित करें।
  • किसी प्रश्न का उत्तर मालूम न होने पर गलत न बताएं बल्कि स्पष्ट बता दें।
  • किसी भी बात के विरुद्ध जाने की मनाही नहीं है, किंतु शिष्टता बनाए रखें।
  • अपने पक्ष में दलीलें दें, किंतु बोर्ड को अनावश्यक बहस में न उलझाएं।
  • बोर्ड के कोई भी व्यक्ति अगर परिचित भी हों तो भी जान-पहचान निकालने की कोशिश न करें।
  • बोर्ड के सदस्यों से अगर कोई जानकारी चाहती हों तो पूछ सकती हैं, परन्तु संक्षिप्त में।
  • बोर्ड की कोई बात बुरी लगने पर भी भावों को प्रदर्शित न होने दें।
  • आज्ञा मिलने के बाद ही अपनी सीट छोड़ें, उससे पहले नहीं।
  • बोर्ड को ‘धन्यवाद‘ अवश्य कहें व नमस्कार करके ही बाहर जायें।
  • स्वयं को थका या घबराया-सा महसूस न होने दें। चेहरा प्रसन्न रखें।
  • दरवाजे तक पहुंचने से पहले बोर्ड की तरफ आपकी पीठ न हो, इस बात का ध्यान रखें।
  • बाहर जाकर दरवाजा धीरे से बंद कर दें।
  • कुछ जगहों पर प्रवेश व निकास का द्वार अलग-अलग होता है, इसका ध्यान रखें।
  • घर लौटने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।
  • इस बात के लिए इंतजार न करें कि इन्टरव्यू खत्म हो जाने के बाद ही परिणाम पता लग जाए! आप घर लौट जाएं। आपके पास समुचित सूचना स्वत: पहुंच जाएगी।

इन टिप्स को ध्यान में रखकर आप इन्टरव्यू देने जाइए। सफलता आपके कदम चूमेगी।
– आनंद कुमार अनंत

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!