Cleanliness drive on the occasion of maha paropkar month - Sachi Shiksha

सेवादारों ने एक आह्वान पर चमकाया सरसा शहर

पावन गुरगद्दीनशीनी माह (महापरोपकार माह) के आगमन पर एक सितंबर को डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने सरसा शहर को स्वच्छता की अनूठी सौगात दी। जिला प्रशासन के आह्वान पर सरसा व कल्याण नगर ब्लॉक के हजारों डेरा अनुयायियों ने शहर के हर गली-कूचों में सफाई की।

सफाई महाअभियान का शुभारंभ नगर परिषद आयुक्त संगीता तेतरवाल ने स्थानीय सुभाष चौक, शाह सतनाम जी चौक व रानियां चुंगी पर स्वयं झाडू लगाकर किया। इस दौरान सोशल डिसटेंस का पालन करते हुए सेवादार मुंह पर मास्क और हाथों में दस्तानें पहने हुए थे।

अभियान के तहत शहर को 11 जोनों में बांटा गया था। सफाई अभियान के साथ-साथ डेरा अनुयायियों द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों, गलियों को सेनीटाइज भी किया गया। दर्जनों ट्रेक्टर स्प्रे पंप की मदद से शहर को सेनीटाइज करने में लगे हुए थे। हाथों में झाडू, कस्सी, तसले, दरांती, घास काटने वाले औजार इत्यादि सामान लिए सेवादारों ने देखते ही देखते शहर की गली, सड़कों और नालों सहित कोने-कोने को चमका दिया। तत्पश्चात सेवादारों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों की मदद से निकाले गए कूड़े के डंपिंग ग्राउंड में डलवाया। स्वच्छता अभियान के बाद सरसा शहर की तस्वीर ही बदल गई और शहर नीट एंड क्लीन नजर आने लगा।

सेवादारों ने मात्र कुछ घंटों में ही शहर की गंदगी को साफ कर दिया। बता दें कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से हो पृथ्वी साफ मिटे रोग अभिशाप सफाई महाभियान के तहत देशभर में 32 अभियान चलाए जा चुके हैं। इन अभियानों में पूज्य गु

रु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के एक आह्वान पर लाखों की संख्या में सेवादार पहुंचते रहे हैं। वहीं सरसा शहर में ये तीसरा सफाई अभियान रहा। इससे पहले 11 मार्च 2011 को तत्कालीन उपायुक्त युद्धवीर ख्यालिया की अपील पर तथा पूज्य गुरु जी के पावन सान्निध्य में 24 दिसंबर 2011 को सफाई महा अभियान चलाया गया था।

यह अभियान शहरवासियों को जागरूक करने के लिए चलाया गया है। बेशक एक दिन की सफाई से शहर पूरी तरह से स्वच्छ नहीं होगा, लेकिन शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए हर आमजन को रोजाना प्रयास करना होगा।
मुख्यातिथि संगीता तेतरवाल, आयुक्त नगर परिषद, सरसा।

इंग्लैंड में चला सफाई अभियान

लंदन। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए इंग्लैंड की साध-संगत ने 243, ऐलिंग रोड वैम्बले लंदन (नहर के किनारे) सफाई अभियान चलाया। इस दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने 60 बैग कूड़ा इकट्ठा करके क्षेत्र को चकाचक कर दिया।

अलीपुर खालसा में सेवादारों ने चलाया सफाई अभियान

गांव अलीपुर खालसा (करनाल) में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। यह सफाई अभियान भी महा परोपकार माह की खुशी में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग द्वारा चलाया गया। इस दौरान अलीपुर खालसा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल व प्राइमरी स्कूल में सफाई अभियान चलाकर स्कूल को चकाचक कर दिया गया। प्रिंसीपल नरेंद्र जी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते कई महीनों से स्कूल बंद थे जिस कारण स्कूल में घास फूस बहुत बढ़ गया था।

जिस को हटाने के लिए साध संगत से प्रार्थना की गई थी। इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास सुनील इन्सां, रणधीर इन्सां, बीरू राम, सुरेंद्र, गौरव बरसत, अतुल इन्सां, राजेश इन्सां, सतनाम इन्सां, रविंद्र, ईश्वर धीमान, राम सिंह, तारा, रिंकू, इंद्र, रोहताश, बलिंदर सहित सैकड़ों सेवादार उपस्थित थे।
गांव अलीपुर खालसा के सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रांगण में सफाई कार्य करते हुए सेवादार।

सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FacebookTwitter, और InstagramYouTube  पर फॉलो करें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!