changing today better tomorrow

बेहतर कल के लिए आज ही ध्यान दें
यदि आप चाहते हैं कि आने वाले सालों में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे, आप आर्थिक रूप से मजबूत रहें, रिश्तेदारों और दोस्तों का भरपूर साथ मिले और आप अपने लक्ष्यों को पाने में सफलता हासिल करें तो इसके लिए आपको कुछ खास विकल्प अपनाने होंगे।

आज से बेहतर कल बनाने के लिए आपको आज से ही कदम उठाने होंगे क्योंकि कई बार जीवन में ऐसे अप्रत्याशित पलों का सामना करना पड़ जाता है, जिन पर बाद में हम सिर्फ अफसोस जताते रह जाते हैं। ऐसा न हो, इसके लिए सजगता और समझदारी, दोनों ही बहुत जरूरी हैं।

यह बात जीवनशैली, आर्थिक और सामाजिक सुदृढ़ता, सभी के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि आज की जिंदगी ही आने वाले सालों की सफलता की नींव रखेगी। जरूरत है तो अपने अंदर थोड़े से बदलाव लाने और आसपास के माहौल व लोगों को समझने की, ताकि आप आज से ही आने वाली जिंदगी को सुगम बना सकें।

अच्छी जीवनशैली:

एक अच्छी और निश्चित जीवनशैली के लिए प्रतिबद्धता बहुत जरूरी है। यह आपके मानसिक और शारीरिक विकास की एक खास प्रक्रिया है। खास कर अच्छे स्वास्थ्य के लिए जीवनशैली में बदलाव करना आवश्यक है। अपनी दिनचर्या में आज से ही व्यायाम और अच्छे खान-पान को शामिल कीजिए। इससे आने वाले सालों में आप स्वस्थ और खुश नजर आएंगे, बचत होगी सो अलग।

इच्छाओं को जानें:

यदि आप अपने बारे में सोचना या फिर अपनी इच्छाओं को जानना बंद कर देंगे, तो आप वह कभी नहीं बन पाएंगे, जो शायद आप भविष्य में बन सकते हैं। ऐसे में आपको आज से ही अपने सपनों को समझना होगा, अपने लिए समय निकालना होगा और उन्हें पूरा करने के लिए अपना सौ फीसदी योगदान और ध्यान देना होगा। तब जा कर आप कुछ कर पाएंगे और अपनी जिंदगी को अपने अनुसार जी पाएंगे।

सम्मानजनक हों संबंध:

बेहतर कल के लिए सम्मानजनक रिश्तों का होना भी जरूरी है। अक्सर देखने में आता है कि कई लोग सिर्फ इसलिए जुड़ कर रहना चाहते हैं ताकि वे आपसे अपना काम निकलवा सकें। अपने आसपास ऐसे लोगों को पहचानना बहुत जरूरी है। ऐसे लोगों से दूरी बनाना ही भविष्य के लिए सही रहता है। दूसरी ओर, यदि आप खुद को किसी भी अपमानजनक रिश्ते में पाते हैं, तो उससे भी अपनी बातचीत कम कर लें।

दोस्तों को भी पहचानें:

दोस्तों को पहचान कर चलें। कौन आपसे अच्छी दोस्ती निभा रहा है और कौन नहीं, आपको इसका पता होना चाहिए। यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके दोस्त आपका इस्तेमाल कर रहे हैं तो उनसे दोस्ती तोड़ लें।

उधार न लें:

भविष्य को बेहतर बनाने का सबसे अच्छा जरिया है कि उधार लेने से बचें! कम से कम उधार की चीजें खरीदें। ज्यादा अच्छा रहेगा कि जिस समय वस्तु खरीदें, भुगतान उसी समय करें। आपको उधार पर चीजें खरीदने की आदत से छुटकारा मिलेगा।

आंतरिक रूप से मजबूत हों:

आपका आंतरिक रूप से मजबूत होना भी बहुत जरूरी है। इससे आप में आत्मविश्वास का विकास होता है। आंतरिक मजबूती के साथ उन लोगों से संबंधों को मजबूत रखें जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हों। जहां भी आपको नकारात्मक प्रभाव नजर आएं, वहां से दूर हो जाना ही अच्छा रहता है।

जीवन में सकारात्मकता लाने के लिए आंतरिक मजबूती और आसपास से नकारात्मकता को दूर हटाना भी जरूरी है।

– प्रमोद

सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FacebookTwitterGoogle+, LinkedIn और InstagramYouTube  पर फॉलो करें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!