multani mitti ke fayde - sachi shiksha

Multani Mitti Ke Fayde की तलाश करते हुए, मुझे घर पर अपने शुरुआती वर्षों की याद दिलाई गई और बार-बार टेलीविजन पर चकाचौंध होगी, सौंदर्य उत्पादों का समर्थन करने वाले विज्ञापनों के बारे में परेशान होना।

आज महिलाएं अपने सौंदर्य के प्रति अत्यधिक जागरूक हैं। आज का युग है ही सौंदर्य प्रधान युग। फिर हम में से कौन अपने आपको ब्यूटी क्वीन कहलाना पसंद नहीं करेगा। नारी की इसी आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए सौंदर्य प्रसाधनों की कई छोटी-बड़ी कंपनियां मार्किट में अपने पैर जमाने की होड़ में हैं | मगर ये सौंदर्य प्रसाधन इतने महंगे होते हैं कि हम सब इन्हें खरीद नहीं पाते।

निराश न होइए! आपके लिए सस्ते, आसानी से उपलब्ध होने वाले और बहुत सारे प्राकृतिक प्रसाधन मौजूद हैं। मुलतानी मिट्टी की सहायता से आप अपने रूप को निखार कर आकर्षक बना सकती हैं। आइए, मुल्तानी मिट्टी के फायदे देखते हैं।

Multani Mitti Kya Hai?

मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा को मिनटों में साफ़ और चमकदार बनाती है। क्योकि, इसमें मैग्नीशियम क्लोराइड होता है, जो आपकी त्वचा पर आने वाली समस्या से आपको छुटकारा दिलाता है। वैसे तो बहुत सारे Multani Mitti Ke Fayde होते हैं।

जैसे तेज धूप, ऑयली स्किन, बार-बार आने वाले पसीने और गर्मी से त्वचा पर पिंपल्स, दाग धब्बे, त्वचा का बेजान और भद्दा होना काफी सामान्य बात है। ऐसे में अगर हम आपसे कहे कि आप घर बैठे – बैठे कम दामों में अपने दाग धब्बे दूर कर सकते हो, तो शायद आप यकीन नहीं करेंगें। तो आज हम आपको मुल्तानी मिट्टी के फायदे और मुल्तानी मिट्टी को लगाने का तरीका बतायंगे।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे

मुल्तानी मिट्टी के मानव शरीर के लिए कई जादुई लाभ हैं। मुल्तानी मिट्टी, जिसे अंग्रेजी में Fuller’s Earth के रूप में जाना जाता है, एक बेहद लोकप्रिय त्वचा देखभाल उपाय है। Multani Mitti Ke Fayde वास्तव में अपनी त्वचा की चिकित्सा, सुधार और पौष्टिक गुणों के कारण अद्भुत हैं। यहां तक ​​कि अगर आपकी सूखी त्वचा है, तो मुल्तानी मिट्टी फेस पैक एक निश्चित त्वचा रक्षक है।

  • दही और मुल्तानी मिट्टी को मिक्स करके फेस पैक कि तरह चेहरे पर लगाएँ और सूखने का इंतज़ार करे फिर सूखने के बाद अपना चेहरा साफ पानी से धो लें। इससे आप वक्त से पहले आने वाली बढ़ती उम्र के दाग धब्बो को आने से रोक सकते हैं। सबसे जरुरी चीज़ अपना टोलिया (towel) अलग रखे।
  • अगर आपके चेहरे की त्वचा भद्दी और बेजान हो गई है, तो घबराने की बात नहीं है बस रोजाना मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक 10 से 15 मिनट लगाएँ और त्वचा की रोनक वापस ले आये।
  • मुल्तानी मिट्टी को पीसकर गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में नमी बरकरार रहती है। जिससे तेज धूप और गर्मी के बावजूद त्वचा रूखी और ड्राई नहीं होती।

ऐसे करें मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग

यहाँ हैं how to use multani mitti in hindi, इसके बारे में कुछ लाभ और सुझाव हैं all round beauty के लिए।

  1. मुलतानी मिट्टी का पैक प्राकृतिक एन्टीसेप्टिक है। Multani Mitti Ke Fayde Face Ke Liye इसके प्रयोग से आप अपने चेहरे को मुंहासों, दाग-धब्बों व झाइयों से दूर रख सकते हैं। इसका उपयोग त्वचा में कसाव लाता है।
  2. मुलतानी मिट्टी में दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें। त्वचा साफ स्निग्ध हो जाएगी।
  3. एक चम्मच पिसी हुई मुलतानी मिट्टी में एक चम्मच नींबू का रस, एक छोटा चम्मच बेसन, जरा सी हल्दी मिलाकर पैक तैयार करें। इस पैक के इस्तेमाल से आप मुंंहासोंं से छुटकारा पा सकेंगी।
  4. काली त्वचा को निखारने के लिए 2 चम्मच मुलतानी मिट्टी में एक चम्मच सरसों का तेल, एक चम्मच मलाई व चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इस पेस्ट को नहाने से पूर्व पूरी त्वचा पर लगाएं.

हफ्ते में एक-दो बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करें

  1. मुलतानी मिट्टी का प्रयोग दही, दूध के अतिरिक्त फलों व सब्जियों के रस के साथ भी किया जा सकता है। फलों के रस के साथ इसका प्रयोग करने से त्वचा के बंद रोम कूप खुल जाते हैं।
  2. टमाटर के रस में मुलतानी मिट्टी का पेस्ट बनाकर प्रतिदिन चेहरे पर लगाना आपकी त्वचा को गोरा व साफ करता है।
  3. यदि आपकी त्वचा तैलीय है तो मुलतानी मिट्टी में गुलाब-जल मिला कर लगाएं।
  4. चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए दो चम्मच मुलतानी मिट्टी, दो छोटे चम्मच खीरे का रस और दो बादाम की पिसी गिरियां मिला कर पैक बना लें। इसे चेहरे पर हफ्ते में एक बार अवश्य लगाएं ताकि झुर्रियां दूर होकर त्वचा मुलामय व साफ हो जाए।
  5. शुष्क त्वचा के लिए दो चम्मच मुलतानी मिट्टी में बादाम का तेल या शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने के पश्चात् गुनगुने पानी से धो लेंं।
  6. Multani Mitti Ke Fayde Balo Le Liye: चेहरे के साथ-साथ आप मुलतानी मिट्टी का प्रयोग अपने बालों के लिए भी कर सकती हैं। इसका प्रयोग बालों को चमकदार, मुलायम व काला बनाता है। दो चम्मच मुलतानी मिट्टी में दही व नींबू की कुछ बूंदें मिला कर बालों की जड़ों में लगाएं।
  7. पैक हमेशा ब्रश या उंगलियों के पोरों से धीरे-धीरे लगाएं। यदि आप पैक का प्रयोग महीने में तीन-चार बार करेंगी तो आपकी त्वचा कांतिमय व मुलायम बनी रहेगी

मुल्तानी मिट्टी के नुकसान

Multani Mitti ke Nuksan: ऊपर दिये गए मुल्तानी मिट्टी के फायदों को पढ़कर आप समझ सकते हैं की मुल्तानी मिट्टी हमारे लिए कितनी फायदेमंद हैं। मुल्तानी मिट्टी के कोई गंभीर नुकसान तो नहीं हैं पर इसके इस्तेमाल में होने वाली गलतियों से बच सकते हैं. आइये उन गलतियों को और उन नुकसान को जानते हैं।

  1. अगर आप मुल्तानी मिट्टी के नुकसान से बचना चाहते है तो मुल्तानी मिट्टी में बादाम का दूध और गुलाब जल मिलाकर लगा सकते हैं।
  2. जिन लड़कियों की त्वचा (Skin) ड्राई या सेंसिटिव होती है उन्हें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए अगर आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है।
  3. मुल्तानी मिट्टी ठंडी होती है इसलिए अगर आपको खांसी जुखाम की परेशानी है तो मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बिलकुल भी ना करें. इससे आपको ज्यादा परेशानी हो सकती है।
  4. मुल्तानी मिट्टी को कभी भी अपने चेहरे पर ज्यादा मात्रा में उपयोग ना करें| मुल्तानी मिट्टी को ज्यादा मात्रा में उपयोग करने से आपके चेहरे पर झुर्रियां, चेहरा झुलसने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
  5. कृपया इन बातों को हमेशा ध्यान रखें ताकि आपकी त्वचा को कोई परेशानी ना आये और आपकी त्वचा हमेशा ही सुंदर बनी रहे।

– आरती रानी
– अभिषेक सिंघल

Frequently Asked Questions

मुल्तानी मिट्टी कहाँ मिलती है?

Multani Mitti राजस्थान के बाड़मेर व बीकानेर जिले में सबसे ज्यादा पाई जाती है।

मुल्तानी मिट्टी को बालों में कैसे लगाएं?

Multani Mitti को 3 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें फिर आपको इसमें रीठा पाउडर को अच्छी तरह मिलाकर एक घंटे और रखा रहने दें एक घंटे बाद इसे बालों में लगा लें 20 मिनट लगा रहने के बाद आप अपने बालो को गुनगुने पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी से साबुन कैसे बनाएं?

घर पर ही आंवला व रीठा को भिगोकर 8 घंटे के बाद दही को आंवला व रीठा के पानी में मिला लें। फिर उस घोल में हल्दी मिला दें, इस घोल में मुल्तानी मिट्टी को आटे जैसे गूंथ कर टिकिया बना लें। पहले दिन हल्की धूप में सुखाये और दूसरे दिन तेज धूप में सुखाये अब आपका साबुन उपयोग के लिए तैयार है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!